दूसरी बार पापा बनेंगे शाहिद, ऐसे शेयर की खुशखबरी...

By Tatkaal Khabar / 21-04-2018 02:43:06 am | 16913 Views | 0 Comments
#

Mumbai :  शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस न्यूज को कंफर्म किया है. कई दिनों से मीरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही थी. कुछ मौकों पर मीरा का बेबी बंप भी नजर आया था मीरा ने अपनी बेटी मीशा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें बैलून बना है और लिखा है- बड़ी बहन. ये तस्वीर शाहिद और मीरा दोनों ने ही शेयर किया है.पिछले साल कुछ इंटरव्यू में दोनों ने ही माना था कि वो अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. जब मीराशाहिद कपूर दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस न्यूज को कंफर्म किया है.
Image result for shahid kapoor and meera

से पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर फैसला लूंगी शाहिद ने भी हाल ही में कहा था कि मीरा बस 22 साल की हैं. वो दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं. उसके बाद वो फ्री होकर जो मन करे वो करना चाहती हैं उनकी पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. शाहिद ने मीरा से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी

Image result for shahid kapoor and meera