रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने खोले 3 बड़े राज
सुशांत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस दिया है. पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा से ड्रग्स लेनदेन को लेकर पूछताछ हुई थी. इस पूछताछ में उन्होंने रिया का नाम भी लिया था. रविवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है. पूछताछ में रिया ने रिया ने बताया कि 17 मार्च को सैमुअल मिरांडा जो ड्रग्स लेने जैद के पास गया था उसकी जानकारी उसे थी. इतना ही नहीं बल्कि रिया और शोविक ड्रग्स पेडलर जैद से ड्रग्स के लिए कॉर्डिनेशन भी कर रहे थे. रिया अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत राजपूत के लिए ड्रग्स मंगवा रहीं थी. रिया ने एनसीबी के सामने 15 मार्च की चैट की बात कबूल की. इस चैट में रिया और शोविक ड्रग्स की बात कर रहे थे. रिया के इस चैट की कॉपी आज तक के पास मौजूद है. इसके अलावा रिया ने यह भी बताया कि उसे मालूम था कि शोविक, सुशांत के लिए ड्रग पेडलर बाशित से ड्रग्स खरीदता था. बाशित का रिया के घर आना-जाना भी था.