LAC पर हालात अत्यंत तनावपूर्ण, भारतीय सेना ने इस इलाके में मजबूत की अपनी स्थिति

By Tatkaal Khabar / 08-09-2020 04:13:21 am | 11830 Views | 0 Comments
#

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भारत जिस आक्रामक तरीके से जवाब दे रहा है, उसकी चीन को उम्मीद नहीं थी. लगातार मिल रही हार ने चीन के होश उड़ा दिए हैं. भारतीय सेना जिस तरह से हर बार चीनी सेना को शिकस्त दे रही है. LAC पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि भारतीय सेना ने चुशूल के इलाकों में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. 

रक्षा मामलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन पीक पर सेना ने कब्जा जमाया है उसके आस-पास कंटीले तार बिछाए गए हैं जिससे चीनी सेना को करीब आने से रोका जा सके. चीनी अधिकारियों के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में ये बताया जा चुका है कि अगर चीन ने गलवान जैसी घटना दोबारा दोहराने की कोशिश की तो भारतीय सेना चुप नहीं बैठेगी.

सूत्रों ने यह भी कहा कि चीनी सैनिक LAC के पास जनरल एरिया में रॉड और नुकीले हथियारों के साथ कल भी देखे गए थे. चीनी सैनिक धारदार हथियारों के साथ LAC के कुछ पोस्ट पर मौजूद हैं. भारतीय सेना की करवाई से हैरान और परेशान चीन लगातर भारतीय इलाकों में घुसपैठ की साजिश रच रहा है. 

गलवान के बाद पैंगोंग का पराक्रम देखने के बावजूद चीन ने तीसरी बार दुस्साहस किया और भारत के जवानों ने फिर करारा जवाब दिया. रेज़ांग ला में 7 सितंबर की शाम क्या-क्या हुआ, चीन के विरुद्ध हिंद की सेना के शौर्य की पूरी कहानी जानिए:  

पैंगोंग झील के दक्षिण छोर पर शेनपाओ पहाड़ी के पास एक इलाका रेजांग ला है. सूत्रों के मुताबिक, रेजांग ला के उत्तर में चीन के 25-50 सैनिक भारतीय क्षेत्र में बढ़ते हुए दिखाई दिए. भारतीय सेना पहले से मुस्तैद थी। भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ को रोकने के लिए हवा में फायरिंग की. गोली हवा में चली, और चीन डर गया. उसे याद आया, गलवान में क्या हुआ था, और फिर पैंगोंग में भारत का जवाब भी याद आने लगा. सूत्रों के मुताबिक, चेतावनी के बाद चीन के सैनिक वापस लौट गए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.