ब्लैकमेल में इरफान ने कर दिखाया कमाल की एक्टिंग

By Tatkaal Khabar / 23-04-2018 03:14:04 am | 36324 Views | 0 Comments
#

मूवी स्टोरी :एक दिन पति जो हर दिन ऑफिस के घर वापस आने से पहले अपनी पत्नी को एक एसएमएस करता है, एक दिन तय करता है कि वह पत्नी को गुलाब के फूलों के साथ रोमांटिक सरप्राइज देगा। उस रोज फूलों की मंडी बंद होती है, लिहाजा बेचारा कब्रिस्तान जाकर वहां से गुलाब के ताजा फूल लेकर आता है। पर जब वह घर पहुंचता है, तो उसे खुद ही सरप्राइज मिल जाता है... क्योंकि घर पर उसकी पत्नी के साथ मौजूद होता है उसका प्रेमी। यह नजारा देख उसका दिल टूट जाता है और उसके मन में दो ख्याल आते हैं- पहला- पत्नी का खून कर दे। दूसरा- पत्नी के प्रेमी का खून कर दे।

Image result for
पर वह इनमें से कुछ नहीं करता और बाहर चला जाता है, जहां उसे तीसरा ख्याल आता है। उसके इस तीसरे ख्याल में शामिल है एक लिस्ट जो बनती है उसके घर की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड की ईएमआई और दनादन टीवी के रीचार्ज की रकम को मिलाकर। पति तय करता है कि अब यह सारा पैसा भरेगा उसकी पत्नी का प्रेमी। और इस नेक ख्याल के साथ शुरू हो जाता है ब्लैकमेलिंग का एक दिलचस्प खेल।

इस तानेबाने पर बनी अभिनय देव की फिल्म ब्लैकमेल एक डार्क कॉमेडी है जो आपका भरपूर मनोरंजन करती है, हालांकि इस कहानी में कुछ उलझाव भी है, जिसके चलते यह एक जबर्दस्त फिल्म बनते-बनते रह जाती है।

अपनी पिछली फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ में योगी जैसा भड़कीला किरदार निभाने के बाद ‘ब्लैकमेल’ में इरफान एक सीधे-सादे बेबस पति यानी देव के किरदार में नजर आते हैं। हालांकि उसके ऑफिस के सहकर्मी उसे देखकर कहते हैं कि,‘फिल्मों में तेरे जैसे लोग ही आखिर में सीरियल किलर निकलते हैं!’ देव की शादी को सात साल हो चुके हैं पर उसका दांपत्य जीवन कुछ अच्छा नहीं चल रहा।

देव की पत्नी रीना का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक बार धोखा दे चुके अपने पूर्व प्रेमी के चंगुल में एक बार फिर फंस गई है। कीर्ति के प्रेमी रंजीत के किरदार में हैं अरुणोदय सिंह, जिसने एक अमीर बाप की बेटी डॉली (दिव्या दत्ता) से सिर्फ उसके पैसों के लिए शादी की है। ब्लैकमेल का खेल एक बार शुरू होता है, तो इसके तार फैलते जाते हैं जिसकी चपेट में इसके ज्यादातर किरदार आ जाते हैं

Image result for
फिल्म कई जगह कैमरे के जरिये संवाद अदायगी करती है, जो खासा रोचक लगा है, जैसे फिल्म के अंत में दिखाया गया ‘फायर एग्जिट’ बोर्ड का क्लोजअप शॉट। आप सबने ट्रेलर में इरफान को एक गत्ते के बैग को सिर में पहन कर भागते हुए देखा होगा। ऐसा वह किन हालातों में करते हैं, यह जानना भी काफी रोचक है। फिल्म में कुछ परिस्थितजन्य मर्डर भी होते हैं।
Image result for