उप्र में कोरोना सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज, रिकवरी दर हुई 82.86 प्रतिशत

By Tatkaal Khabar / 25-09-2020 04:13:35 am | 12407 Views | 0 Comments
#

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 4,519 नए मामले सामने आए, वहीं इसी दौरान 6,075 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 3,13,686 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण के बाद कुल मौतों की संख्या 5,450 पहुंच गई है। इनमें बीते चौबीस घंटे में 84 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में और बढ़कर 82.86 प्रतिशत हो गई है