Pigmentation Face Pack
पिगमेंटेशन के दाग चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। बाजार में बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो इन दागों को रिमूव करने का दावा करते हैं। मगर यदि आप पिगमेंटेशन के दाग मिटाने के लिए कोई घरेलू नुस्खा तलाश रही हैं तो आपको ये बताया गया यह घरेलू नुस्खा एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच पपीते का पेस्ट
1 छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 बड़ा चम्मच दूध
1 छोटा चम्मच शहद
संतरे के छिलके को फेकने की जगह सुखा लें। धूप में रखने से संतरे का छिलका एक दिन के अंदर ही अच्छी तरह से सूख जाएगा। फिर आप इसका पाउडर बना सकती हैं।
फिर पपते को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लें। यह पेस्ट आप हाथ से ही उसे मैश करके तैयार कर सकती हैं।
इसके बाद एक बाउल लें। इस बाउल में पपीते का पेस्ट और संतरे का पाउडर डालें।
फिर इस मिश्रण में दूध और शहद मिक्स करें। जब एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
इस फेस पैक को सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा अच्छे से स्क्रब भी हो जाती है और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है।
चेहरे पर फेस पैक को 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें।
जब भी आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन के दाग बन जाएं तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पिगमेंटेशन के दाग चले जाएंगे।