Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर बहनों ने बरसाया प्यार, रिद्धिमा-करीना ने शेयर की क्यूट फोटोज
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज 38 साल को हो गए हैं, हालांकि अभिनेता सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनके फैंस, परिवार के सदस्यों ने सोशल प्लेटफार्म को शुभकामनाओं से भर दिया है. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कॉलेज के दिनों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे ऑसम. लव यू सो मच.'
करीना ने शेयर की यादें
आज रणबीर की चाची रीमा जैन का भी जन्मदिन है. इन दोनों को बधाई देते हुए, रणबीर की चचेरी बहन करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा, 'ग्रेट माइंड, महान लोग एक ही दिन पैदा हुए. हैप्पी बर्थडे बेस्ट आंटी और बेस्ट ब्रो.' करीना कपूर ने दोनों के बचपन का अनदेखा तस्वीर भी साझा किया.