अब रहा जल्द ही टीवी पर डेब्यू करने जा रही है ,इस सीरियल में निभाएंगी अहम किरदार
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा रेखा ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों में राज किया। एक्ट्रेस जल्द ही टीवी स्क्रीन में दिखाई देने वाली हैं। बड़े पर्दे में कई सालों तक हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अब टीवी में डेब्यू करे जा रही हैं। यह शो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
रेखा जल्द ही टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आने वाली हैं। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें रेखा ये गुम है किसी के प्यार में गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं।
रेखा इस प्रोमो में कहती हुए नजर आ रही हैं , 'ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें एक कसक भी छिपी हुई है कि जहां प्यार का इज़हार तो है लेकिन नाम लेने की इजाजत नहीं है। जब दिल किसी के प्यार में सुबह और शाम गुम रहे, तब मोहब्बत इबादत बन जाती है। यह विराट की प्रेम कहानी है, जो अपने फर्ज के रास्ते पर चलते चलते अपने प्यार की कुर्बानी देता है। विराट आज भी प्यार के इंतजार में तड़प रहा है।'
आपको बता दें कि यह शो एकता कपूर का शो 'कसौटी ज़िंदगी 2' की जगह लेगा। शो का आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को प्रसारित होगा। लीड रोल निभाने वाले पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीज और कुछ अन्य लोगों ने शो छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद कम टीआरपी आने के बाद निर्माताओं ने शो को बंद करने का फैसला किया।