कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। ये तो बाबा आदम यानी पुराने समय से चलता आया है:सरोज खान
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की अभिनेत्रियां फिल्म जगत में कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठा रही हैं और रोज नए खुलासे कर रही हैं वहां जानी मानी कोरियाग्राफर सरोज खान ने विवादित बयान देकर नया सवाल खड़ा कर दिया है। मिडिया के साथ बातचीत में सरोज खान ने कास्टिंग काउच को गलत नहीं ठहराया। सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। ये तो बाबा आदम यानी पुराने समय से चलता आया है।
हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। गवर्नमेंट के लोग करते हैं फिर तुम लोग फिल्म जगत के पीछे क्यों पड़े हो। फिल्म जगत कम से रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। ये लड़की के ऊपर है कि वो क्या चाहती है। अगर वो चाहती है किसी के हाथ न आना तो न आए। सरोज खान के इस बयान से वो सभी अभिनेत्रियां कटघरे में खड़ी हो गई है जो कास्टिंग काउच का शिकार हुई है। बता दें कि सरोज खान अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
हालांकि जैसे ही इस मामले ने तूल पकडा, सरोज खान ने अपने बयान पर माफी मांग ली। एक चैनल को प्रतिक्रिया देते हुए सरोज खान ने कहा कि मुझे खेद है, मैं अपने बयान के लिए माफी मांगती हूं।
सरोज खान के मुताबिक, कास्टिंग काउच होने के लिए आखिरकार दोषी लड़की ही है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में उसने