तापसी पन्नू को मलाल 'लक्ष्मी बम' को सिनेमाघर में न देख पाने को लेकर

By Tatkaal Khabar / 10-10-2020 02:13:36 am | 12154 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया कि वह अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बम' के ऑफिसियल ट्रेलर को सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हैं। जिसपर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अभिनेत्री को ढांढस बंधाते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "आप अकेले नहीं हो..लेकिन शो चलेगा। ट्रेलर को अपना प्यार देने के लिए शुक्रिया। "

Life Style  Indian Life Style  Latest File Style  Mahamediaonline
बता दें, तापसी ने फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर को अक्षय कुमार के ट्विटर पर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "एक बार फिर आपने अच्छा प्रदर्शन किया। कैसे!!!! । दरअसल मैं इसे सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हूं।"

हालांकि, सिनेमाघर मालिकों को सरकार ने 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है।