मुंबई से बॉलीवुड को खत्म किया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे:उद्दव ठाकरे
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुंबई न सिर्फ भारत की वित्तीय राजधानी है, बल्कि यह सांस्कृतिक राजधानी भी है। यहां पर बॉलीवुड और सिनेमा में लाखों लोग रोजगार पाते है।
उन्होंने आगे कहा, 'बॉलीवुड अपने सिनेमा के लिए दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है और हॉलीवुड फिल्मों की तरह ही शानदार तथा अच्छी फिल्में बनाता है। परंतु पिछले कुछ दिनों से यह देखा गया है कि एक निश्चित वर्ग के लोग इसे बदनाम करने की कोशिश करने में जुटे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टपूर्ण है।