करीना के लिए इतना मुश्किल था प्रेग्नेंसी में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करना

By Tatkaal Khabar / 16-10-2020 05:23:37 am | 13290 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए गुरुग्राम पहुंची हैं. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी करीना ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी है. करीना ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें वह अपने को स्टार आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं.अपने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही करीना ने अपनी फिल्म और प्रेग्नेंसी को लेकर खास बात कही है.

Despite The Pregnancy Kareena Kapoor Completed The Shooting Of The Film Lal  Singh Chadha Shooting For Aamir Khans Film
इस फोटो में करीना, आमिर के साथ खेतों में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं – ‘हर सफर का एक अंत होता है. आज, मैंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली. मुश्किल समय…महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमने शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ…आमिर खान और अद्वैत चंदन शुक्रिया इस सफर के लिए…’