सिलीगुड़ी में JP नड्डा, कहा- बीजेपी लाओ, 1 महीने में PMKISAN योजना लागू करके देंगे

By Tatkaal Khabar / 19-10-2020 03:44:12 am | 16261 Views | 0 Comments
#

  पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा 10 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की गई। ममता सरकार ने बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया, आपको वंचित रखा। अब आपका ज़िम्मा बनता है कि अप्रैल में भाजपा को लाओ, 1 महीने में हम इसे लागू करके देंगे। 

इस दौरान नड्डा ने कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने का कार्य करती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की गई पर ममता सरकार ने बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया, उक्त योजना से लाभ पाने किसान वंचित हैं, आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था है, पर इसे भी बंगाल में लागू नहीं होने दिया गया। अब आप सबकी जिम्मेेेेेेदारी है कि अप्रैल में भाजपा को लाओ, एक महीने में हम इसे लागू कर देंगे।
 नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को बहुत जल्द लागू किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इस कार्य में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, बौद्ध, ईसाई समेत सीएए के दायरे में आने वालेे लोगों को नागरिकता प्रदान की जाएगी