Bigg boss 14: बिग बॉस के कंटेस्टेंट ऐजाज खान हैं करना चाहते हैं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी

By Tatkaal Khabar / 21-10-2020 03:46:32 am | 14355 Views | 0 Comments
#

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 सीजन का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और शो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. इस बार शो के मेकर्स ने बिग बॉस फैंस के लिए खास ये रखा है कि अब पूरे 24 घंटे आप अपना फेवरेट रियलिटी शो देख सकते हैं. हाल ही में इसी के चलते एक खुलासा हुआ है जिसे सुनकर शो के प्रतिभागी ऐजाज खान के फैंस शॉक्ड हो जाएंगे.

दरअसल हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ऐजाज खान गौहर, हिना और सिद्धार्थ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वो अपने बॉलीवुड क्रश के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें एक्ट्रेस तब्बू बहुत पसंद हैं और वो उनके जबरा फैन हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो तब्बू के साथ सात फेरे लेना चाहते हैं. ऐजाज की ये बात सुनकर तूफानी सीनियर्स ने ऐजाज की टांग खींची और उनके इस सपने को हकीकत करने की कोशिश भी की.गौहर खान अपने फैंस से ये अपील करती हैं कि वो सभी ऐजाज के रिश्ते को तब्बू तक पहुंचा दें. सिद्धार्थ भी ऐसा ही कुछ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी हंस रहे होते हैं. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वो सिर्फ ऐजाज खान के साथ मस्ती कर रहे होते हैं.