प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर एक्‍शन लेगी केंद्र सरकार

By Tatkaal Khabar / 23-10-2020 03:45:42 am | 12633 Views | 0 Comments
#

इन दिनों देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी की थाली से प्याज नदारद हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इसकी कीमत पर अंकुश लगाने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने हर किस्म के प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.प्‍याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आलोचना झेल रही केंद्र सरकार एक्‍शन मोड में आ गई है. सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके जरिए जमाखोरी पर रोक लगाई जा सकेगी. उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव लीना नंदन के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है. यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. लीना नंदन ने बताया कि रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक रख सकता है. वहीं, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक रखने की इजाजत होगी.