नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में रचाई शादी

By Tatkaal Khabar / 24-10-2020 12:37:53 pm | 22177 Views | 0 Comments
#

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई. शादी से जुड़ी तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नेहा कक्‍कड़ पिंक और सिल्वर कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्‍होंने मैचिंग दुपट्टा सिर पर ओढ़ रखा था, जबकि रोहनप्रीत पीच कलर की ही शेरवानी में नजर आए. नेहा कक्‍कड़ की शादी की खबरों को लेकर उनके फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हैं कि शादी वाकई में हो रही है, या अपकमिंग सॉन्‍ग के लिए यह स्‍टंट है.
Singer Neha kakkar Wedding rohanpreet video viral gurudwara

 शादी रीयल में 24 अक्टूबर को दिल्ली में हो रही है. दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं, और पंजाबी म्‍यूजिक इं‍डस्‍ट्री के कई सिंगर्स के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. यह किसी भी अपकमिंग सॉन्‍ग के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट नहीं है, जहाँ तक मुझे पता है.”

हाल ही में नेहा कक्‍कड़ ने हल्‍दी और मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें शेयर की थी. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने लिखा था,' NehuPreet की हल्‍दी सेरेमनी.' इस तसवीर में नेहा कक्‍कड़ पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं थीं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया है और इसे व्‍हाइट गुलाब से कंप्‍लीट किया है. वहीं रोहनप्रीत येलो कुर्ता, व्‍हाइट पजामे और पगड़ी में दिखे थे. नेहा ने कई खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है.

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित 'राइज‍िंग स्टार 2' में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.