आखिर कौन है एक्ट्रेस काजल अग्रवाल असली 'सिंघम'
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने पिछले दिनों जब 30 अक्टूबर को होने जा रही अपनी शादी का अनाउंसमेंट किया तो उसके फ्रेंड्स तक चौंक गए. 'स्पेशल छब्बीस', 'सिंघम' में काम करने वाली बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों की अदाकारा काजल ने अपना लाइफ पार्टनर चुना है गौतम किचलू (Gautam Kichlu) को. अब सबके दिमाग में ये सवाल है कि आखिर कौन हैं ये गौतम किचलू और इन पर कैसे आ गया काजल का दिल? काजल अग्रवाल ने हिंदी फिल्म 'क्यों हो गया ना' में छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें साउथ से बुलावा आया और देखते-देखते वो तेलुगू और तमिल फिल्मों की सुपर स्टार बन गईं. लेकिन मुंबई में पैदा हुई और पली-बढ़ी काजल को लगता था कि जब तक हिंदी फिल्मों में काम नहीं किया तो शोहरत कैसे मिलेगी? आज की तारीख में वो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों ही जगह काम कर रही हैं. हिंदी में उनकी आने वाली फिल्में हैं 'मुंबई सागा' और 'इंडियन 2'. काजल ने यह भी कहा है कि शादी के बाद वो फिल्मों में काम करना छोड़ेंगी नहीं.
काजल और गौतम के अफेयर की खबर बहुत कम लोगों को थी. पैंतीस साल की काजल को हमेशा लगता था कि जब तक रिश्ता पक्का ना हो जाए, गॉसिप नहीं बननी चाहिए. गौतम मुंबई में बिजनेस फैमिली को बिलॉन्ग करते हैं. उनकी पढ़ाई मेसाचुएट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका में हुई.
मुंबई लौटने के बाद गौतम ने अपने इंटीरियर की कंपनी शुरू की. अपने आपको इंटरनेट एंटरप्रेन्योर मानने वाले गौतम डिसर्न लिविंग घर को सजाने के सामान तैयार करती हैं. गौतम देश-विदेश घूमने के शौकीन हैं.
अपने बचपन की एक दोस्त की पार्टी में काजल की मुलाकात गौतम से हुई थी. काजल का मानना है कि वो हमेशा से चाहती थी कि उसका लाइफ पार्टनर बिलकुल फिल्मी ना हो. गौतम पहले उनके दोस्त बने फिर प्रेमी.