बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अली की होगी धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस का 14 (Big Boss 14)वां सीजन शुरू हुए करीब एक महीना हो चुका है। पहले सीनियर्स हिना, गौहर और सिद्धार्थ शुक्ला को बुलाकर शो की टीम ने ऑडियंस को लुभाने की खूब कोशिश की। और इस समय ये शो सबके बीच काफी हिट साबित हो रहा है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। इसी बीच शो से जुडी एक लेटेस्ट खबर सामने आयी है। दरअसल शो की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन(Jasmin Bhasin) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Gony)अब शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गयी है। सामने आये नए प्रोमो में अब फिर से बिग बॉस का सीन पलटने वाला है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अली गोनी 4 नवंबर को बिग एंट्री लेने वाले हैं। वीडियो में अली का जबरदस्त लुक भी दिख रहा है। शो के मेकर्स की ये ट्विस्ट से दर्शक खूब एंटरटेन होने वाले हैं। बताते चलें कि आज के एपिसोड में पंजाब की कटरीना शहनाज गिल नजर आने वाली है। कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर प्रोमो वीडियो में वो घर के अंदर आते ही अपनी कॉमेडी से घरवालों के साथ-साथ होस्ट सलमान खान के चेहर पर भी हंसी ले आती हैं।