गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निधन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दुःखी

By Tatkaal Khabar / 18-11-2020 03:39:19 am | 19647 Views | 0 Comments
#

लखनऊः 18 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती मृदुला सिन्हा जी का व्यक्तित्व अत्यंत सरल एवं मित्रवत था। उन्होंने साहित्य एवं राजनीति के माध्यम से विभिन्न आयामों में समाज सेवा की है। राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अनेक अनुकरणीय परम्पराओं की शुरूआत की थी।श्रीमती पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।