सोनिया गांधी की सेहत के लिए ठीक नहीं दिल्ली की हवा

By Tatkaal Khabar / 20-11-2020 03:45:00 am | 12896 Views | 0 Comments
#

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर चली जाएं. डॉक्टरों के मुताबिक, सोनिया गांधी की सेहत के लिए दिल्ली की हवा ठीक नहीं है. उनके पुराने चेस्ट इंफेक्शन को देखते हुए ये सलाह दी गई है. 


 सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली से रवाना होंगी. उनके साथ राहुल या प्रियंका गांधी भी जा सकते हैं. बता दें कि सोनिया गांधी चेस्ट इंफेक्शन की समस्या से गुजर रही हैं. बीते अगस्त माह में अस्पताल में भर्ती बी हुईं थी. डॉक्टरों को उनके चेस्ट इंफेक्शन की चिंता है. दिल्ली के वायु प्रदूषण ने उनके अस्थमा और संक्रमण की स्थिति को बढ़ा दिया है. इसी को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह दिल्ली के अलावा किसी और शहर में शिफ्ट हो जाएं.