फिल्मों में काम करने के लिए सैफ ने मनाया : करीना

By Tatkaal Khabar / 27-04-2018 02:36:42 am | 10035 Views | 0 Comments
#

एक्ट्रेस  करीना कपूर खान का कहना है कि मां बनने के बाद उनके पति सैफ अली खान ने ही फिल्मों में काम करने के लिये मोटिवेट किया।
Image result for kareena and saif

करीना कपूर खान के लिए उनकी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ महत्वपूर्ण होगी क्योंकि मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। तैमूर को जन्म देने के बाद वे इसी फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं।
Image result for kareena and saif
 करीना ने कहा कि फिल्म करने के लिए उन्हें सैफ ने ही मोटिवेट किया था। करीना कपूर ने कहा कि तैमूर के जन्म के बाद सैफ अली खान ने ही मुझे जिम ज्वाइन करने का कहा था और ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म करने के लिए भी सैफ ने मोटिवेट किया था।