Sana Khan ने पति मुफ्ती अनस संग शेयर की अपनी फर्स्ट पिक
नई दिल्ली: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस (Mufti Anas) से शादी की बात अब जग जाहिर कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है. हाल ही में दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी.
सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी हैं. वहीं अनस ने सफेद शेरवानी पहनी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया. अल्लाह के लिए शादी कर ली. इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.'
शनिवार को सना खान और अनस का एक वीडियो सामने आया था. इसमें सना ने व्हाइट वेडिंग ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं मुफ्ती अनस ने भी सफेद रंग का कुर्ता पैजामा पहना था. उसके ऊपर उन्होंने नेहरू जैकेट पहनी थी. सना खान के फैन्स उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. साथ ही लोग इस अचानक हुई शादी से हैरान भी हैं.