Sana Khan ने पति मुफ्ती अनस संग शेयर की अपनी फर्स्ट पिक

By Tatkaal Khabar / 22-11-2020 02:28:07 am | 28239 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस (Mufti Anas) से शादी की बात अब जग जाहिर कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है. हाल ही में दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी. 
sana khan gets married with mufti anas             - sana khan gets married with mufti anas after  quitting bollywood industry  Navbharat Times


सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी हैं. वहीं अनस ने सफेद शेरवानी पहनी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया. अल्लाह के लिए शादी कर ली. इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.'
      Humlog

शनिवार को सना खान और अनस का एक वीडियो सामने आया था. इसमें सना ने व्हाइट वेडिंग ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं मुफ्ती अनस ने भी सफेद रंग का कुर्ता पैजामा पहना था. उसके ऊपर उन्होंने नेहरू जैकेट पहनी थी. सना खान के फैन्स उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. साथ ही लोग इस अचानक हुई शादी से हैरान भी हैं.