Bihar Vidhan Sabha Session 2020 : स्पीकर का चुनाव कल
महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार की देर शाम एक अनौपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष पद के महागठबंधन उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी, एनडीए उम्मीदवार से बेहतर हैं. महागठबंधन उम्मीदवार की छवि बेदाग है.
चूंकि, बिहार की जनता भावनात्मक रूप में महागठबंधन के साथ है. लिहाजा विधायक अपनी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए अवध बिहारी चौधरी को ही वोट देना चाहिए. कहा कि विधायकों को इस वोटिंग में अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करना चाहिए. जीत हमारे उम्मीदवार की होगी.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के सभी घटक दलों के विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने खासतौर पर नये विधायकों को आगाह किया कि वे मतदान के दौरान सदन में किसी भी हालत में मौजूद रहें.
वहीं वरिष्ठ विधायकों से कहा है कि वे सदन में वोटिंग के दौरान नये विधायकों का मार्ग दर्शन करते रहें. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के लिए महागठबंधन उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने वोट देने की अपील की. कहा कि विधायकों के हित की रक्षा करते हुए निष्पक्षता के साथ काम करूंगा.
मंगलवार को देर शाम तक चली बैठक माले को छोड़कर महागठबंधन के अधिकतर विधायक मौजूद रहे. माले की नेशनल पोलित ब्यूरो की मीटिंग होने की वजह से उनके विधायक मीटिंग में नहीं आ सके. हालांकि माले ने महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए सहमति दे दी है.