कोरोना की चपेट में आए वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर
दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक साथ कई स्टार्स के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू सिंह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। तीनों स्टार्स निर्देशक राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे।खबरों की मानें तो निर्देशक राज मेहता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन स्टार्स की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। लेकिन अभी तक किसी भी स्टार की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। नीतू कपूर लंबे समय बाद फिल्म 'जुग जुग जियो' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।