प्रेग्नेंट करीना कपूर ने शेयर की सैफ, इब्राहिम और तैमूर की फोटो

By Tatkaal Khabar / 15-12-2020 04:05:33 am | 14544 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई। अब एक्ट्रेस ने एक और रेयर फोटो शेयर की है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।करीना की ओर से शेयर की गई इस फोटो में सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

This image has an empty alt attribute its file name is saif-ali-khan-jpgjpg

You will be shocked to hear this talk of Kareena Kapoor on pregnancy     Kareena Kapoor              Shocked
तस्वीर के साथ करीना ने दिल का इमोजी डाला और कैप्शन में लिखा- आपके फेवरेट कौन हैं? करीना सैफ और तैमूर के साथ तो फोटो शेयर करती रही हैं। इस बार इब्राहिम का भी इस तस्वीर में शामिल होना इसे और भी खास बना गया। इब्राहिम अली खान सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। सैफ और करीना से उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। करीना कपूर खान अगले साल दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही है। करीना ने कुछ समय पहले ही आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की। इसके अलावा वे अब प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराती नजर आई हैं। करीना ने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया। उन्होंने ये फोटोशूट PUMA के लिए कराया।