CM ममता के खेमे में भगदड़, अब इस विधायक ने छोड़ी टीएमसी
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खेमे में भगदड़ मची हुई है। अब टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र तिवारी ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि 'हमें आसनसोल के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा था इसीलिए हमने ऐडमिनिस्ट्रेटर का पद छोड़ दिया, मैंने MLA पद से इस्तीफा नहीं दिया है। मैंने पार्टी (TMC) के जिला सभापति का पद छोड़ दिया है, आज से मेरा पार्टी (TMC) से कोई संबंध नहीं है।
विधायक पद छोड़ने के एक दिन बाद, बृहस्पतिवार को शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे उनके इस सप्ताह भाजपा में शामिल होने के कायासों को बल मिला है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई नाराज नेता भी शुभेंदु अधिकारी के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन के चेहरा रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीतिक बढ़त मिली और वह वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुईं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अधिकारी ने अपना इस्तीफा बृहस्पतिवार दोपहर बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को भेजा।