आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल कश्मीर में मना रहे हैं हनीमून, शेयर की पिक्चर्स

By Tatkaal Khabar / 18-12-2020 03:28:25 am | 11994 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने हाल में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की है। 1 दिसंबर को दोनों ने मुंबई के एक मंदिर में शादी की और बाद में अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। अब दोनों अपने हनीमून के लिए निकल गए हैं। आदित्य ने एक तस्वीर शेयर करके बताया कि वो धरती की जन्नत कही जाने वाली जगह कश्मीर में है।

This image has an empty alt attribute its file name is aditya_narayan_honeymoon_6579302_835x547-mpng
इस तस्वीर में श्वेता और आदित्य ने बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। देखिये उनका पोस्ट।
Aditya Narayan Marriage With Shweta Agarwal On 1 December Tells Honeymoon  Plan Says Will Dance On Father s Song Pehla Nasha -
बता दें, आदित्य और श्वेता की मुलाकात दोनों की पहली फिल्म ‘शापित’ के दौरान 11 साल पहले हुई थी। तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 11 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में मंदिर में शादी कर ली। बाद में दोनों ने एक शानदार रिसेप्शन दिया जिसमें कई पॉपुलर सितारे पहुंचे। अब शादी के बाद दोनों हनीमून पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं।