एक्‍ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंधे

By Tatkaal Khabar / 26-12-2020 12:45:02 pm | 14305 Views | 0 Comments
#

एक्‍ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शुक्रवार को उनकी निकाह सेरेमनी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में हुई. एक दिन पहले ही गौहर और जैद की हल्‍दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी यही संपन्‍न हुई. यह कपल आज शाम को अपने परिवार और करीबी दोस्‍तों के लिए रिसेप्‍शन भी होस्‍ट करनेवाला है. दोनों की शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो गई थीं.
Gauhar Khan celebrates rumord boyfriend Zaid Darbars birthday said- you  are blessing for me

गौहर खान शरारा पहले काफी खूबसूरत दिख रही हैं और वहीं जैद दरबार भी शेरवानी में आकर्षक दिख रहे हैं. अपने सबसे खास दिन के लिए इस जोड़े ने क्रीम कलर को चुना.ए इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. फैंस सहित सेलेब्स इस कपल को शादी की मुबारकबाद भेज रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही है.



गौहर खान और जैद ने अपनी वेडिंग को गाजा (GaZa) नाम दिया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर चिक्सा रस्म की तसवीरें औऱ वीडियो पोस्ट किया है. तसवीरों में दोनों येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.'


गौरतलब है कि शादी से पहले गौहर खान का ब्राइडल फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान फैंस उन्हें दुल्हन लुक में देखकर बेहद खुश हुए थे. ये सारी तसवीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इन तसवीरों में वो किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही है.


बता दें कि गौहर ने बेगम जान, इश्कजादे, क्या कूल है हम जैसी फिल्मों में काम किया है. वो बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी है और हाल ही में बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आई थी. वहीं, जैद म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद पेशे से एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. जैद की गौहर संग जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.