शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत की पत्नी को ED ने भेजा समन, भड़के राउत
पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन जारी होने के बाद संजय राउत भड़क गए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम किसी से भी डरने वाले नहीं है। राउत ने कहा कि महिलाओं को टारगेट करना कायरता है। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम है। हम किसी से डर नहीं रहे हैं और मांगे गए जवाब के अनुसार ही प्रतिक्रिया देंगे। ईडी को कुछ पेपर चाहिए थे, जिसे हमनें समय पर सब्मिट कर दिए।
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा, 'इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा। मैं आपको बताता हूं कि नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ भारतीय जनता पार्टी की पूरी पलटन खड़ी हो जाएगी। आप मुझसे पंगा मत लेना..आप मुझसे पंगा मत लेना, मैं देखता हूं.. मैं नंगा आदमी हूं, मैं शिवसैनिक हूं, बालासाहेब ठाकरे का आदमी हूं।'
पीएमसी घोटाले में पत्नी वर्षा को मिले ईडी के नोटिस पर राउत ने कहा, 'पिछले 1 साल के दौरान शरद पवार, एकनाथ खडसे और प्रताप सरनाइक को नोटिस मिला और अब आप सभी मेरे नाम पर चर्चा कर रहे हैं। ये सभी लोग महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये कागज के टुकड़े हैं, और कुछ नहीं है।' राउत ने कहा कि वर्षा राउत के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेज गया है। ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। राउत ने कहा कि हम कानून का पालन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, 'ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है? मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।'
इससे पहले, पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए वार किया था। उन्होंने रविवार रात अपने ट्वीट में लिखा, ''आ देखें जरा, किसमें कितना है दम। जमकर रखना कदम, मेरे साथिया...।'' हालांकि, राउत ने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा था, लेकिन ईडी का पत्नी को समन मिलने के बाद यह किया गया है।