करीना कपूर और अक्षय कुमार बने 2020 के टॉप सेलिब्रिटी एंडोर्सर
नई दिल्ली:करीना कपूर और अक्षय कुमार TAM अडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार 2020 के इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा टीवी कमर्शियल करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैंl करीना कपूर और अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि प्राप्त की हैl करीना कपूर का एक्ट्रेस में पहला पायदान हैl करीना कपूर प्रेग्नेंट है और वह जल्द मां बनने वाली हैl इसके बावजूद वह एक के बाद एक लगातार कमर्शियल शूट कर रही हैl
वहीं अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैंl उनके पास कई फिल्में हैंl हाल ही में उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बम' डिजिटल पर रिलीज हुई थीl इसके अलावा वह 'सूर्यवंशी', 'बेलबॉटम', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैंl अक्षय कुमार के बाद अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और वरुण धवन टॉप फाइव मेल एक्टर की लिस्ट में शामिल हैl वहीं एक्ट्रेस में करीना कपूर के बाद कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और श्रद्धा कपूर का नाम हैl
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेल और फीमेल एक्टर प्रमोशन वॉल्यूम क्रमश: 46% और 38% हैंl अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं और उनके पास भी कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैl कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग उन्होंने लगातार 17 घंटे से ज्यादा की हैंl वहीं रणवीर सिंह के पास फिल्म '83' और 'सूर्यवंशी' है वह फिल्म जयेशभाई जोरदार और सर्कस में भी नजर आने वाले हैंl वरुण की कुली नंबर वन हाल ही में रिलीज हुई हैl शाहरुख खान की पिछले 2 वर्षों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई हैl
फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह पिछले वर्ष इस लिस्ट में टॉप पर थेl अक्षय कुमार और करीना कपूर ने फिल्म गुड न्यूज में साथ काम किया थाl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म थींल