CBSE 10th, 12th Exam date 2021: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, HRD मंत्री ने की घोषणा

By Tatkaal Khabar / 31-12-2020 01:54:04 am | 11588 Views | 0 Comments
#

CBSE 10th, 12TH Exam date 2021:केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान गुरुवार को कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी। 1 मार्च से सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 15 जुलाई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे।



सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए निशंक ने कहा, 'मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पूरी ताकत और मनोबल के साथ परीक्षा की तैयारी करें। सीबीएसई ने भी 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। आप सभी बिना किसी संकोच के एग्जाम दें।'

घोषणा के दौरान निशंक ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं। 

आपको बता दें कि निशंक यह पहले ही साफ कर चुके थे कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। सीबीएसई डेटशीट के ऐलान के साथ स्टूडेंट्स की कंफ्यूजन दूर हो गई है और अब वह तैयारी की रणनीति बना सकेंगे।