बेरोजगार लोगो के लिए मौका है अच्छा अमूल के साथ मिलकर करे बिज़नेस
कोरोना काल (Coronavirus in india) में बहुत से लोगों की नौकरी गई। अब कंपनियों ने फिर से भर्तियां शुरू कर दी हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग बेरोजगार ही हैं। ऐसे लोग चाहे तो अपना बिजनस (AMUL business) शुरू कर के मोटी कमाई कर सकते हैं। अभी डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल बिजनस करने का एक शानदार मौका दे रही है। कंपनी काफी कम कीमत पर फ्रेंचाइजी (AMUL franch) ऑफर कर रही है। यानी आप कम पैसे लगाकर भी तगड़ा मुनाफा कमाने वाला बिजनस कर सकते हैं।
कितने पैसों का होगा निवेश?
अमूल की तरफ से बिना रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के ही फ्रेंचाइजी ऑफर की जा रही है। अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी दे रही है। पहली है अमूल आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क, वहीं दूसरी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर। अमूल आउटलेट शुरू करने में आपको करीब 2 लाख रुपयों के निवेश की जरूरत होगी, जबकि अमूल आइस्करीन स्कूपिंग पार्लर के लिए करीब 5 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये तक देने होंगे।
कितनी होती है कमाई
अमूल आउटलेट में अमूल के प्रोडक्ट्स पर एमआरपी पर कमीशन मिलता है। दूध के एक पाउच पर 2.5 फीसदी, दूध से बने प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है। वहीं अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी आधारित आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडवविच, हॉट-चॉकलेट ड्रिंक आदि पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है।
कैसे करें आवेदन?
अमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फुट जगह चाहिए होगी और अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी।