कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ एक साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है

By Tatkaal Khabar / 03-01-2021 10:22:44 am | 11913 Views | 0 Comments
#

नए साल के मौके पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मालदीव में अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वे सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर कर फैन्स को खुश कर रही हैं.
लेकिन एक्ट्रेस की ये ट्रिप सिर्फ इन तस्वीरों की वजह से चर्चा में नहीं है. असल में कहा जा रहा है कि इस ट्रिप पर कियारा अकेली नहीं गई हैं. बल्कि उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी गए हैं.
सिद्धार्थ भी सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप से फोटोज शेयर कर रहे हैं. वहीं एक ऐसी भी फोटो है जिस वजह से ये कहा जा है कि कियारा-सिद्धार्थ साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. 
दरअसल कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर न्यू ईयर को लेकर पोस्ट किए थे. दोनों ने वाटर स्लाइड से फोटो शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस बताया था. अब हैरानी इस बात की रही दोनों ही फोटो में वो वाटर स्लाइड सेम रही.

उस फोटो के बाद फैन्स ने तो मन में पक्का कर लिया ये दोनों साथ में ही वेकेशन मना रहे हैं, लेकिन कियारा अलग ही कहानी बयां कर रही हैं. उन्होंने बताया है कि वे अपनी सभी फोटोज खुद क्लिक कर रही हैं.

            -         - Rojgar Rath News

उन्होंने दावा किया है कि वे इस ट्रिप पर एकदम अकेली हैं, इसलिए उन्हें खुद ही सारी फोटोज क्लिक करनी पड़ रही हैं. अब एक्ट्रेस की तरफ से बयान ऐसे ही नहीं दिया गया है, बल्कि वे उन अटकलों को शांत करना चाहती हैं जहां पर कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ उनके साथ हैं.

वैसे दोनों कियारा और सिद्धार्थ अपने रिलेशन को लेकर इनकार जरूर करते हैं,लेकिन दोनों को हर पार्टी में साथ देखकर फैन्स का विश्वास और पक्का होता रहता है.