फेशन डिजाइनर ने कराया सेक्स चेंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सनी लियोनी जैसी बड़ी सेलेब्स के फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. उनके सुर्खियों में आने वजह है उनका सेक्स चेंज करना. उन्होंने खुद के ट्रांसवुमन होने का खुलासा सोशल मीडिया पर कर दिया है. अपने सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर बनने का ऐलान करके स्वप्निल शिंदे ने सबको दंग कर दिया है. इतना ही नहीं अपने शारीरिक बदलाव के बाद अब स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने अपना नाम भी बदल लिया है. लड़के से लड़की बन चुके स्वप्निल शिंदे ने अपना नया नाम सायशा शिंदे रख लिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इस बदलाव की जानकारी दी है. जिसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है. इसके साथ शेयर किए नोट में उन्होंने बताया की उन्हें अपनी लैंगिकता को लेकर बहुत बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. इस नोट के कैप्शन में स्टाइलिस्ट ने अपने नाम सायशा का अर्थ समझाते हुए लिखा, 'सायशा का अर्थ है एक सार्थक जीवन. मेरा प्लान भी अपनी लाइफ को सार्थक बनाने का है.'