अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की मांग- ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स 31 जनवरी तक रहे बैन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह बताई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है, कि यूके में कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है। वहीं केंद्र सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटाकर उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि यूके से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाए।