'तांडव' में समर प्रताप सिंह का किरदार आकर्षक : सैफ अली

By Tatkaal Khabar / 10-01-2021 02:35:20 am | 17003 Views | 0 Comments
#

बहुप्रतीक्षित राजनीतिक ड्रामा 'तांडव' के ट्रेलर ने आगामी अमेज़ॅन मूल श्रृंखला के प्रति सभी को उत्साहित कर दिया है। सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी शहर के सत्ता गलियारों में स्थापित, तांडव की काल्पनिक कहानी अली अब्बास जफर द्वारा रचित और निर्देशित है, जो हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित और गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है।
              - saif ali  khan will look different in tandav dinos strong role-mobile

यह श्रृंखला दर्शकों को भारतीय राजनीति की उथल-पुथल से रूबरू करवाएगी जिसमें शानदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी.. जो कुर्सी के लिए धोखाधड़ी, हेरफेर, लालच, महत्वाकांक्षा और हिंसा की लड़ाई लड़ेंगे।
This image has an empty alt attribute its file name is fgf_5ff82c651692cjpg

यह सीरिज 15 जनवरी 2021 से भारत के प्राइम सदस्यों और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। शो में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, डिनो मोरियो, गौहर खान, जीशान अयूब आदि कलाकार नजर आएंगे।