अहमदाबाद व सूरत के मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ,PM मोदी ने किया मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ
गुजरात के दो प्रमुख शहरों अहमदाबाद और सूरत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के फेज -2 और सूरत मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।
अहमदाबाद और सूरत को मिल रहा अहम उपहार :
मेट्रो परियोजना का शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है। कल ही केवडिया के नए रेल मार्ग और नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है। अहमदाबाद से भी आधुनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस अब केवडिया तक जाएगी।
करोड़ाें रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू :
PM मोदी ने आगे ये भी कहा, ''आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है। ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं। 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी। वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है।''
अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा। सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी