कोरोना वैक्सीन से नहीं हार्ट अटैक से हुई मुरादाबाद के वार्ड ब्वॉय की मौत,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा
शहर मुरादाबाद से एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने के एक दिन बाद एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। उनके बेटे ने इसके लिए वैक्सीन को दोष दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये वैक्सीन का रिऐक्शन नहीं लग रहा है।
बता दें कि मुरादाबाद जिला अस्पताल के 46 वर्षीय वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना वायरस का टीका (Corona Vaccine) लगाया गया था। महिपाल सिंह के परिवार का आरोप है कि कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
वार्ड बॉय महिपाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई
स्वास्थ्यकर्मी का नाम महिपाल सिंह था। 48 साल के महिपाल मुरादाबाद के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय थे। 16 जनवरी को जब देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था, उसी दिन महिपाल को कोरोना का टीका दिया गया था। उसके अगले दिन उनकी तबियत बिगड़ने लगी इसके बाद आनन-फानन में परिवारजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिपाल को मृत घोषित कर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा:-
महिपाल को सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। परिवार के आरोपों पर सीएमओ ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। कुछ लोग यह भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं कि मुरादाबाद में वैक्सीन की वजह से किसी की मृत्यु हुई है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक आया है। इस घटना का वैक्सीन से कोई संबंध नहीं पाया गया है।
सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत मुरादाबाद के 479 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था और सभी की हालत सही है। महिपाल के परिजनों के मुताबिक उसे पहले से निमोनिया था, जिसका इलाज चल रहा था।