ममता बनर्जी के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में विशाल पदयात्रा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता के श्याम बाजार फाइव प्वाइंट स्थित नेताजी मूर्ति से रेड रोड तक एक विशाल पदयात्रा दोपहर करीब 12:00 बजे शुरू हो गई है।
CM ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नेताजी जयंती को उनकी सरकार और पार्टी देशनायक दिवस के रूप में मनाएगी। इस पदयात्रा में भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं व आम लोग हिस्सा ले रहे हैं।रेड रोड में पदयात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को संबोधित भी करेंगी। वहीं, केंद्र सरकार नेताजी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है।
उधर, शाम 5:00 बजे से नेताजी जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीपुर से राष्ट्रीय पुस्तकालय भी जाएंगे जहां नेताजी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करने के साथ एक प्रदर्शनी का भी वह उद्घाटन करेंगे।