India Lockdown के जरिए Madhur Bhandarkar पर्दे पर दिखाएंगे लॉकडाउन की कहानियां
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी ये फिल्म काफी खास होने वाली है।
India Lockdown के जरिए Madhur Bhandarkar पर्दे पर दिखाएंगे लॉकडाउन की कहानियां, रिलीज हुआ पहला पोस्टर
नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपनी अगली फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) है और इसमें भारत में लगे लॉकडाउन की कहानियों को दिखाया जाएगा। पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, आहना कुमरा, जरीन शिहाब जैसे कलाकार नजर आएंगे।
मधुर ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में एक बच्चा दो बच्चों को ले जा रहा है। जगह-जगह नो एंट्री के बैरिकेड्स लगे हुए हैं। एक शख्स अपने कुत्ते को टहला रहा है। इन सब अलग-अलग कहानियों के कॉकटेल के रूप में मधुर अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मधुर ने लिखा, 'इंडिया लॉकडाउन फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। ये रहा पहला टीजर पोस्टर, इसे अपना प्यार दीजिए।'
इंडिया लॉकडाउन' फिल्म की शूटिंग मधुर भंडारकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में ही करेंगे। फिल्म के बारे में मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया, "यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी लॉकडाउन के शुरुआती दो महीने यानी मार्च-अप्रैल की कहानी दिखाएगी। फिल्म में बताया जाएगा कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में प्रवासी मजदूरों, सेक्स वर्करों, व्यापारियों और घर में बैठकर अकेलापन महसूस कर रहे लोगों की जिंदगियां कैसी हो गई थीं? सब लोग घरों में बैठे हुए थे और शुरुआती दिनों में तो किसी को पता भी नहीं था कि, आखिर करें तो करें क्या? हम लोग ऐसी जिंदगी के कभी आदी रहे ही नहीं।"
ऐसी होगी कहानी:
मधुर भंडारकर की ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोशल ड्रामा होगी जो कि, कोविड पैनडेमिक की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों को हुए कई तरह के भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक तनाव के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में जरीन शिहाब और आएशा एमेन भी नजर आएंगी।