Jalalabad : सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, अकाली दल व कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी
सुखबीर बादल निकाय चुनाव के लिए अपने एक उम्मीदवार का नामांकन कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी गाड़ी पर जोरदार पत्थरबाजी हुई. हालांकि जिस वक्त पत्थरबाजी हुई वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे
अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर पंजाब के जलालाबाद में हमला हुआ है. अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए कांग्रेसियों को जिम्मेदार ठहराया है. इस हमले के बाद अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग की भी सुचना है.
जानकारी के अनुसार सुखबीर बादल निकाय चुनाव के लिए अपने एक उम्मीदवार का नामांकन कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी गाड़ी पर जोरदार पत्थरबाजी हुई. हालांकि जिस वक्त पत्थरबाजी हुई वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे.
अकाली दल का कहना है कि कांग्रेसियों ने सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला किया है. पार्टी ने इस हमले की निंदा की है. उनका आरोप है कि कांग्रेसी अकाली दल के लोगों को नामांकन करने नहीं देना चाह रही थी, इसलिए यह बवाल किया.
नामांकन के दौरान कल आम आदमी पार्टी और कांग्रेसियों के बीच झड़प हुई थी और आज अकाली और कांग्रेसी भिड़े हैं. इस झड़प में अकाली दल के कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गये हैं.
गौरतलब है कि पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन फरवरी को समाप्त हो जायेगी. पांच फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 14 फरवरी को मतदान है और 17 फरवरी को मतों की गिनती की जायेगी.