सेना के मॉर्डेनाइजेशन के लिए बनेगा 2.38 लाख करोड़ का फंड

By Tatkaal Khabar / 02-02-2021 11:27:55 am | 14401 Views | 0 Comments
#

चीन से पूर्वी लद्दाख में चल रहे टेंशन के बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को रक्षा बजट में 19 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जबकि 15 वें वित्त आयोग ने 2021 से 26 में सेना के आधुनिकीरण के लिए 2.38 लाख करोड़ का नॉन लैप्सेबल फंड की सिफारिश की थी.

हालांकि अगर पूरे बजट को देखें तो यह सिर्फ 1.5 फीसदी की ही बढ़ोतरी को दिखा रहा है. यदि संशोधित बजट की तुलना करें तो कैपिटल बजट में केवल 0.4 प्रतिशत की वृद्धि होगी.


मौजूदा बजट में यदि डिफेंस बजट के एलोकेशन की बात करें तो 1,13, 374 करोड़ है जो संशोधित अनुमान के अनुसार 1,34,510 करोड़ किया गया है. यह चीन के साथ तनाव के मद्देनजर तीन सर्विस में की गई अतिरिक्त खरीद के कारण हुआ है.

पूरा डिफेंस बजट 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ नगण्य नजर आ रहा है. क्योंकि, यह 4.71 लाख करोड़ से 4,78,196.62 लाख करोड़ हुआ है. क्योंकि इस वर्ष पेंशन के एलोकेशन में कमी की गई है.

जबकि मौजूदा वर्ष में डिफेंस पेंशन 1,33,825 करोड़ है . जो आगामी वर्ष के लिए रिवाइज कर के 1,25,000 लाख करोड़ किया गया है नए बजट में यह 1,15,850 करोड़ है.