Farmers Protest : संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे,राकेश टिकैत से की मुलाकात
शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश के मुताबिक दिल्ली के पास गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की. शिवसेना केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन कर रही है.
टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह की बैरिकेडिंग की गयी है उसकी विपक्ष निंदा कर रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बॉर्डर का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है-प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?
राउत ने ट्वीट किया, महा विकास आघाड़ी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के हित में फैसले किए हैं. किसानों के दुख में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके साथ खड़े हैं. उनके निर्देशानुसार गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात करूंगा.'' उन्होंने बताया कि वह दिन में करीब एक बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.
पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और रास्तों पर अवरोधक लगा दिये हैं. प्रदर्शनकारियों की गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी में मजदूरों ने सिंघू बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के किनारे सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगा दी हैं.