Airforce Day: आसमान में दिखी भारतीय वायुसेना की ताकत, दुनिया ने देखा राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर का दम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो शो का उद्घाटन किया। उन्होंने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय सेना किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वायुसेना आज गुरुवार को अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। भारत की वायु शक्ति की गर्जना आज राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयर बेस पर देखने को मिली। कुल 56 एयरक्राफ्ट इस बार हिंडन में हिस्सा लिया। इसमें राफेल, सुखोई, मिग 29, मिराज, जगुआर और तेजस शामिल हैं। जिसने इस मौके पर अपना दम दिखाया। इस दौरान हिंडन एयरबेस पर जबरदस्त फ्लाई पास्ट देखने को मिला।देश की प्रमुख एयरो स्पेस और रक्षा प्रदर्शनी एयरो इंडिया-2021 का 13 वां संस्करण बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर शुरू हो गया। यह प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो शो का उद्घाटन किया। उन्होंने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय सेना किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने चीन का नाम लिया बिना कहा, हमने लंबे समय से सीमाओं की यथास्थिति को बदलने के लिए बल लगाने के दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखा है। भारत हर कीमत पर क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए किसी भी दुदुस्साहस का मुकाबला करने और उसे हराने के लिए सतर्क और तैयार है।
एयरो इंडिया-2021 के 13वें संस्करण का आगाज होते ही येलहंका वायुसेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने भारत के पराक्रम के साथ अपनी लड़ाकू शक्ति और आक्रमता के साथ दुश्मन पर वार करने का भी प्रदर्शन किया। फ्लाई पास्ट की शुरुआत लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस की अगुवाई में 'आत्मनिर्भर भारत' फार्मेशन से हुई। इसमें हिन्दुस्तान टर्बो ट्रेनर यानी एचटीटी-40, एडवांस हाक एमके-132 और डोर्नियर-228 एयरक्राफ्ट ने साथ दिया। इसके बाद एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (अवाक्स) सिस्टम से लैस एयरक्राफ्ट ने नेत्र फार्मेशन में उड़ान भरी। सुखोई-30 लड़ाकू विमानों ने त्रिशूल फार्मेशन बनाया। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने एरोबैटिक प्रदर्शन किया। सूर्य किरण और सारंग टीमों के हेलीकॉप्टर और विमानों ने आसमान में दिल का निशान बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।