किसान आंदोलन: अन्नदाता को आतंकी कहना पाप:प्रियंका गाँधी

By Tatkaal Khabar / 04-02-2021 01:23:51 am | 14529 Views | 0 Comments
#

रामपुर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान मृत किसान नवरीत सिंह के परिवार से प्रियंका मिलने पहुंची थीं. प्रियंका मृतक किसान की अंतिम अरदास में शामिल हुईं. उन्होंने नवरीत के परिवार को ढांढस बंधाया.
रामपुर.  ट्रैक्टर रैली में मारे गए 26 जनवरी को दिल्ली में किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर अपना भड़ास निकाला . उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि किसान एक फोन की काल की दूरी पर हैं तो फिर उनसे बात क्यों नहीं की जाती है. प्रियंका ने कहा कि किसान को आतंकवादी कहना बहुत बड़ा पाप है. 
मृतक किसान के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा में प्रियंका ने कहाकि मैंने उनके परिवार और दादा जी से बात की है उन्होंने कहा है एक स्पष्ट और न्यायिक जांच होनी चाहिए. हम पूरी तरह किसानों के साथ खड़े हैं. उन सब किसानों के साथ भी जो दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं. ये आंदोलन सच्चा है इसमें कोई राजनीति नहीं है्. ये किसानों का दर्द है, इसका आदर करना पड़ेगा. अगर आदर नहीं किया तो पूरे देश के किसान इकट्ठे हो जाएंगे.

प्रियंका ने कहा कि आज इतनी सारी गाडी आई हैं मैंने बुलाया नहीं है. अगर आप उस बॉर्डर की फोटो देखें तो ऐसा लगता है देश का बॉर्डर है क्या कह रहा है ये किसान? वो यही कह रहा है मुझसे चर्चा कर लो.