Farmers Protest: ‘वामपंथी टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहे PM मोदी को बदनाम’, गिरिराज सिंह
सिंह ने कहा कि वामपंथी और ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं कृषि क्षेत्र में बजट आवंटन पर बात करना चाहता हूं. 2009-2014 (यूपीए के शासन) में कृषि बजट लगभग 88,000 करोड़ रुपये था. 2014-2020 में बजटीय खर्च बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह बजटीय खर्च में 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को कहा कि वामपंथी और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की कृषि क्षेत्र में की गईं उपलब्धियों को धूमिल और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के राज्य मुख्यालय में यहां मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले UPA के शासनकाल की तुलना में NDA के शासनकाल के दौरान कृषि क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में जबरदस्त वृद्धि हुई है.
सिंह ने कहा कि वामपंथी और ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं कृषि क्षेत्र में बजट आवंटन पर बात करना चाहता हूं. 2009-2014 (यूपीए के शासन) में कृषि बजट लगभग 88,000 करोड़ रुपये था. 2014-2020 में बजटीय खर्च बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह बजटीय खर्च में 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है.”
“रबी फसलों की खरीद में वृद्धि की उम्मीद”
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के पास चल रहे किसानों के विरोध के बाद भी केंद्र ने मौसमी रबी फसलों की खरीद में वृद्धि की उम्मीद जताई है. इससे पहले, गिरिराज सिंह ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ट्रैक्टर परेड के दौरान जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने पर भी निशाना साधते हुए उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी पीड़ितों के यहांराजनीति करने जा रही हैं, काश एक बार, राहुल गांधी और प्रियंका 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों से मिलने गए होते.