इतना गुस्सा आता था कि आत्महत्या करना चाहती थी:रुबीना दिलैक
TV का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) में अभी तक टिके रहने वाले कंटेस्टेंट में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी एक हैं. रुबीना घर के अंदर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए मानी जा रही हैं. रूबीना एक मजबूत कंटेस्टेंट है. अब जब शो खत्म होने की कगार पर है तो घर के अंदर काफी माहौल काफी गरमाता जा रहा है. घर के अंदर की बातचीत के रंग ढंग से नाराज सलमान खान (Salman Khan) काफी गुस्से में आ गए हैं. बीते एपिसोड में सलमान खान ने रुबीना की बातों को कोट करते हुए, उन्हें जमकर लताड़ लगाई. इस पर सलमान खान से वीकेंड में बातचीत के दौरान रुबीना ने अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर के बारे में सबके सामने बताया.
रुबीना ने बताया कि ‘8 साल पहले मैं भी ऐसी ही थी. खुद अपनी मम्मी पापा से रिश्ते अच्छे नहीं थे. कुछ साल पहले बहुत गुस्सा आता था. आत्महत्या करना चाहती थी. इसी वजह से मेरा ब्रेकअप हुआ.’ ये बताते बताते रुबीना रो पड़ीं. बिग बॉस के घर में कनेक्शन वीक में रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक भी पहुंची है. सलमान ने रुबीना की बहन ज्योतिका से पूछा था कि क्या रुबीना घर में भी ऐसी ही हैं? क्या यही रुबीना की पर्सनालिटी है? इस पर ज्योतिका ने जवाब देते हुए कहा कि ‘वो उतनी बुरी नहीं है’. इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट के दोस्त या परिवार के सदस्य कनेक्शन बनकर आए हैं.