सेलेब्रेटिस के ऐसे होते है कार के लकी नंबर
दूसरे लोगो की तरह ही बॉलीवुड सितारे भी कार के नंबर के लिए कई तरह के जतन करते हैं। लाखों रुपये देकर नंबर खरीदते हैं। नंबर शानदार होना शान की बात मानी जाती है। कुछ सितारे न्यूमरोलॉजी में यकीन रखते हैं और उसके आधार पर ही कार खरीदते हैं।
अमिताभ बच्चन
बात शुरू करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन से। अमिताभ की जन्मदिनांक 11 है, जिसका जोड़ 2 होता है। 11 और दो को अमिताभ बहुत महत्व देते हैं। उनकी कुछ कार के नंबर 1100 या 1010 है। इसका जोड़ दो ही आता है।
शाहरुख खान
एक्टर शाहरुख खान को 'ट्रिपल फाइव' का शौक है। यह नंबर कई लोग लकी मानते हैं। शाहरुख की कार का नंबर 555 ही होता है। वे अपने स्टाफ के लोगों को भी 555 नंबर ही दिलाते हैं। कहा जाता है कि उनके सारे फोन नंबर में भी 555 है।
सलमान खान
सलमान खान का जन्म 27 तारीख को हुआ है। वे इस तारीख को अपने लिए 'लकी' मानते हैं। उनकी कार का नंबर 2727 होता है या फिर कुल योग 9 होता है।