सेलेब्रेटिस के ऐसे होते है कार के लकी नंबर

By Tatkaal Khabar / 04-05-2018 03:49:10 am | 14351 Views | 0 Comments
#

दूसरे लोगो की तरह ही बॉलीवुड सितारे भी कार के नंबर के लिए  कई तरह के जतन करते हैं। लाखों रुपये देकर नंबर खरीदते हैं। नंबर शानदार होना शान की बात मानी जाती है।  कुछ सितारे न्यूमरोलॉजी में यकीन रखते हैं और उसके आधार पर ही कार खरीदते हैं। 
 
अमिताभ बच्चन
बात शुरू करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन से। अमिताभ की जन्मदिनांक 11 है, जिसका जोड़ 2 होता है। 11 और दो को अमिताभ बहुत महत्व देते हैं। उनकी कुछ कार के नंबर 1100 या 1010 है। इसका जोड़ दो ही आता है।  Image result for amitabh bachchan

शाहरुख खान
एक्टर शाहरुख खान को 'ट्रिपल फाइव' का शौक है। यह नंबर कई लोग लकी मानते हैं। शाहरुख की कार का नंबर 555 ही होता है। वे अपने स्टाफ के लोगों को भी 555 नंबर ही दिलाते हैं। कहा जाता है कि उनके सारे फोन नंबर में भी 555 है। 

Image result for

सलमान खान
सलमान खान का जन्म 27 तारीख को हुआ है। वे इस तारीख को अपने लिए 'लकी' मानते हैं। उनकी कार का नंबर 2727 होता है या फिर कुल योग 9 होता है।
Image result for