चित्रकूट: मिट्टी का टीला धंसने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत

By Tatkaal Khabar / 19-02-2021 11:38:34 am | 24772 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में मिट्टी खुदाई करने के दौरान टीला धसने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गईं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।
 
जिले के बसिंघा गांव की बच्ची और महिलाएं आज दोपहर घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए मोहरी नहर के पास गई थी। मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक टीला धंस गया और बच्ची समेत पांच महिलाएं उसके नीचे दब गईं। हादसे में मंगलवा की पत्नी 35 वर्षीय सुनीता, रमाशंकर की पत्नी 30 वर्षीय ज्ञानदेवी और नवल यादव की दस साल की बेटी नीलू की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। सभी बसिंघा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हादसे में हुए घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए।