हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 11 श्रमिकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
तेलंगाना में स्थित हैदरबाद के बाहरी इलाके में स्थित औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बोल्लम में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 11 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि कई अन्य लोग भी फैक्ट्री के भीतर फंसे हो सकते हैं।
जिस केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है उसका नाम विंध्य ऑर्गेनिक्स बताया जा रहा है। विस्फोट के बाद पूरी कंपनी धुएं के गुबार में तब्दील हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। इस संबंध में और अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है।